About Us


गाँधी रिसर्च फाऊंडेशन
यह एक अन्तराष्ट्रीय शोध एवं अध्ययन संस्था है | गिरी (गाँधी  इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट) - यह गाँधी रिसर्च फाऊंडेशन की शैक्षणिक इकाई है | इसके संचलन के लिए गूजरात विद्यापीठ (अहमदाबाद), उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ (जलगॉंव) और सायटस विश्‍वविद्यालय (मैक्सिको) से अनुबंध किया गया है | जीआरएफथिंक टैंक - यह अलग-अलग विषयों के विद्वानों का एक समूह है| जो संचार माध्यमों के द्वारा, स्वतंत्र रूप से समकालीन मुद्दों का गाँधी दर्शन के संदर्भ में विवेचना प्रस्तुत करता है | गाँधी याना - गाँधीजी से जुड़ी हर वस्तु का संकलन, वर्गीकरण, उनके द्वारा और उनके ऊपर लिखी पुस्तकों के प्रथम संस्करण को संग्रहित किया जाता है | आर्काइव - गाँधी द्वारा प्रयुक्त और लिखित साहित्य सामग्रियों का संकलन एवं संरक्षण आधुनिकतम विधियों और तरीकों से किया जा रहा है |अन्य गतिविधीयां - गाँधी विचारों से युवा पीढी को संस्कारित करने के लिएगाँधी  विचार संस्कार परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है| गाँधीजी के ग्राम स्वराज की संकल्पना के अनुरूप विकास कार्य करने के लिए फाऊंडेशन छः गॉंवों को गोद लिया है| हर वर्ष सदभावना  पदयात्रा का आयोजन तथा विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से गाँधी विचारों से नई पीढी को अवगत कराया जाता है| फाऊंडेशन  ग्रंथों के प्रकाशन का भी काम करता है|
 
गाँधी रिसर्च फाऊंडेशन
गाँधी तीर्थ, जैन हिल्स, जलगाँव 425001(महाराष्ट्र)

No comments:

Post a Comment